कार्यो में लापरवाही और अनुशासनहीनता करने पर संभाग क्रमांक 9 के प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आनंद राव निलंबित
निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने निलंबन संबंधी जारी किया आदेश

जबलपुर। कार्यो में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता करने तथा अमर्यादित आचरण प्रस्तुत करने के कारण आज निगमायुक्त संदीप जी.आर. द्वारा संभाग क्रमांक 9 लालमाटी के प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री आनंद राव को निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश जारी करते हुए निगमायुक्त जी.आर. ने निलंबन अवधि में श्री राव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता और संभाग क्रमांक 11 के कार्यालय में संबद्ध किया है। निलंबन संबंधी आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि आज दिनांक 08 सितम्बर को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु संभाग 7 के समस्त वार्डो में पोर्टेबल फॉगिंग मशीनों के माध्यम से फॉगिंग कार्य कराएॅ जाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा व्हाट्स ग्रुप पर सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को अपने संभाग अंतर्गत आवंटित पोर्टेबल फॉगिंग मशीनों को ऑपरेटर, पेट्रोल, डीजल एवं आवश्यक कीटनाशक दवा सहित सायं 05 बजे संभाग 7 पहुॅंचाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को दूरभाष पर सूचित कराया गया। उक्त कार्य हेतु संभाग 9 की पोर्टेबल मशीन नहीं आने पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आनंद राव से मोबाइल पर बात कि गई, जिसपर आपके द्वारा बताया गया कि संभाग 9 की पोर्टेबल फॉगिंग मशीन खराब थी, इसलिए मशीन नहीं प्रेषित की गई। जिसपर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कहा गया कि यदि मशीन खराब थी तो मुख्यालय भेजकर क्यों नहीं बनवाई गई।
आदेश में यह भी साफ तौर पर लिखा है कि पूरे दिन का समय खराब किया गया और मशीन की मरम्मत प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आनंद राव के द्वारा कराई गई और न ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई। इसके साथ-साथ श्री राव के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया गया, जिसके कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।