नरसिंहपुर यशभारत। नरसिंहपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थो की सप्लाई में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ जप्त किए जा रहे है। इसी क्रम में एक विश्वस्त मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस नरसिंहपुर मनोज गुप्ता के नेतृत्व थाना कोतवाली की विशेष टीम का गठन किया गया एवं प्रभावी घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु खैरीनाका मे घेराबंदी की गयी। इस दौरान मुखबिर से बतायी हुलिया के एक व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया किंतु पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस द्वारा उनका पीछा कर गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त की गयी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी असलम खान निवासी पिपरिया लिंगा थाना करेली से 1.5 किलो गांजा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 15000 अनुमानित जब्त कर धारा 8, 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली से थाना प्रभारी गौरव चांटे, सउनि भीम बॉक्सर, आरक्षक उमेश्वर पाठक, नीलेश दुबे, अभय तिवारी, कुलदीप साहू, राहुल दुबे, सौरभ पटेल, श्रेय अवस्थी की मुख्य भूमिका रही है। अवैध शराब के परिवहन में एक बोलेरो वाहन जप्त जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की सप्लाई में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि अन्य जिले से कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी गोटेगांव मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना गोटेगांव पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्रभावी नाकेबंदी की पुलिस को देख आरोपी भागने लगे पुलिस द्वारा उनका पीछा कर घेराबंदी की गयी एवं आरोपियों को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी। थाना गोटेगांव पुलिस ने अनिल ठाकुर निवासी झौतेश्वर थाना गोटेगांव, महेन्द्र ठाकुर निवासी धूमा जिला सिवनी से 350 पाव देशी लाल मसाला 235 पाव अंग्रेजी गोवा, रॉयल स्टेज शराब कीमत लगभग 75 हजार रूपये एवं एक बोलेरो वाहन कीमत लगभग 10 लाख रूपये जब्त कर पुलिस ने धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस की आम जन से अपील नरसिंहपुर पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है। मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो कृपया तुरंत निकटतम थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। अपने बच्चों एवं आसपास पर भी रखे नजर।