कार्यवाही : कार्य में लापरवाही बरतने पर महिला पटवारी निलंबित

सागर। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही बरतने पर महिला पटवारी को निलंबित किया गया है। कलेक्टर संदीप जीआर ने पिछले दिनों फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तीव्रता से पूर्ण किए जाने के लिए निर्देश दिए थे। लेकिन फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि माधवी दांगी पटवारी ग्राम निवोदा तहसील बीना का फार्मर रजिस्ट्री में कुल लक्ष्य 610 में से मात्र 271 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया है जो मात्र 44.43 प्रतिशत है। यह बहुत कम है। अपूर्ण कार्य पटवारी का फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में उदासीनता और जानबूझकर लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के दिए गए निर्देशों की अवहेलना का द्योतक है।
उक्त कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचार व अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
शासकीय कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर बीना अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी और मजिस्ट्रेट विजय डेहरिया ने पटवारी माधवी दांगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।