कार्यकाल जन-जन का घर बनेगा और जन सेवा में अहम भूमिका निभाएगा : केंद्रीय मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में किया जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। आज गुना में सुबह उन्होंने सर्किट हाउस पर जनता से मुलाकात की, जहां उन्होंने करीब 45 मिनट तक लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निवारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया।
इसके बाद उन्होंने टेकरी सरकार में हनुमान भगवान के दर्शन किए। इसके पश्चात उन्होंने शहर के अंबेडकर भवन के समीप स्थित जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया।
यह मंत्री का कार्यालय नहीं बल्कि जनता का घर बनेगा
वहीं गुना में अपने नए जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन किया । इसके बाद जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यालय किसी नेता या केंद्रीय मंत्री के कार्यालय के रूप में नहीं चलेगा, बल्कि जन जन के घर के रूप में स्थापित होगा। जहां हर आदमी अपनी समस्याओं के साथ आ सकेगा और हम उसको सेवा प्रदान करेंगे ।
*भाजपा के सिपाही जन जन के सिपाही*
अपने भाषण में सिंधिया ने बताया की भाजपा का एक एक कार्यकर्ता जन जन का सिपाही है जो हर वर्ग की सेवा करता है।
*कार्यालय को सेवा के मंदिर के रूप में करेंगे स्थापित*
सिंधिया ने बोला कि हम इस कार्यालय को सेवा के मंदिर के रूप में स्थापित करेंगे और जन सेवा की मिसाल कायम करेंगे।