काम की खबर : कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए जबलपुर नैनपुर मंडला रेल गाडिय़ां प्रभावित

मंडला lप्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें शुरू करेंगी। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को महाकुंभ यात्रा के लिए उपलब्ध हो। कुंभ स्पेशल ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए विभिन्न रेल जोन द्वारा रेक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
बताया गया कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की सुविधाओं के लिए जबलपुर मंडल द्वारा जबलपुर-नैनपुर खंड पर परिचालित गाडी क्रमांक 51705 जबलपुर- नैनपुर ट्रेन के रेक का उपयोग कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए 28 जनवरी से 05 फऱवरी तक किया जाना है।
बताया गया कि इस अवधि में रेल के अभाव में नागपुर मंडल के तहत जबलपुर-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल खंड पर परिचालित गाडी क्रमांक 51705 जबलपुर-नैनपुर गाडी क्रमांक 51711, नैनपुर-मंडला फोर्ट गाडी क्रमांक 51712, मंडला फोर्ट- नैनपुर गाडी क्रमांक 51706 नैनपुर-जबलपुर 28 जनवरी से 05 फरवरी तक रद्द रहेगी।