
मध्यप्रदेश के इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा विभाग रिक्रूटमेंट के लिए आने वाली कम्पनियों की आवश्यकता के अनुरूप तैयार किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एलीवेट-2022 कार्यक्रम को लांच किया। सेल्सफोर्स इंडिया कंपनी द्वारा लगभग 65 हजार विद्यार्थियों का डाटा सेल्सफोर्स के प्लेटफार्म पर अपलोड किया जा चुका है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों तक कैसे पहुंचें, यह सीखने के लिए एलीवेट-2022 कार्यक्रम किया गया।
कैंपस प्लेसमेंट के लिए छात्र फर्स्ट ईयर से तैयार होंगे
प्रदेश के इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट और स्किलिंग को मजबूत करने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग स्तर पर ट्रेनिंग कराई जाएगी। फर्स्ट ईयर में कम्युनिकेशन स्किल डेव्हलप की जाएगी।