जबलपुरमध्य प्रदेश

कान्हा से एक नर बाघ मुकुन्दपुर रवाना: मुक्त वन क्षेत्र में छोड़ा जाना नही था  सुरक्षित

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

मंडला, यश भारतl

कान्हा प्रबंधन द्वारा घोरेला बाघ बाडे मे पल रहा नर बाघ को महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव वाईट टाइगर सफारी एवं जू. मुकुन्दपुर सतना म.प्र., में स्थानांतरण हेतु रवाना कर दिया गया है। इस बाघ को आज कान्हा टायगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक एवं अधिकारियों द्वारा निश्चेत कर उसके शरीर के आवश्यक माप रिकार्ड किए गए तथा स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही श्री एस.के सिंह संचालक,

 

 

कान्हा टाईगर रिजर्व, के मार्गदर्शन में कान्हा प्रबंधन द्वारा सम्पन्न की गई।

संजय टाईगर रिजर्व के दुबरी परिक्षेत्र से नर बाघ को लाया जाकर वनक्षेत्र मे पुर्नस्थापना हेतु प्रशिक्षित करने के लिए कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला के मुक्की परिक्षेत्र स्थित के घोरेला बाघ बाडा मे रखा गया था, बाघ के द्वारा शिकार करने की प्रवृत्ति प्राकृतिक थी, परन्तु उसका मनुष्यों के समीप जाने एवं आहट मिलने तुरन्त समीप आकर मनुष्य के निकट रहने का प्रयास करने जैसा व्यवहार करने के कारण मुक्त वन क्षेत्र में छोड़ा जाना सुरक्षित नही था। मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक म.प्र. के द्वारा इसे महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव वाईट टाइगर सफारी एवं जू. मुकुन्दपुर सतना म.प्र. स्थानांतरित करने के आदेश दिये गये। यह कार्यवाही इसी संदर्भ में सम्पन्न हुई।

Related Articles

Back to top button