कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सफारी शुरू : सांसद, मंत्री ने पूजन कर वाहनों को दिखाई हरी झंडी; पर्यटक वन्यजीवों का कर रहे दीदार
मंडला lकान्हा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पर्यटन फिर से शुरू हो गया है। कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके, सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और फील्ड डायरेक्टर रवींद्र मणि त्रिपाठी ने खटिया गेट पर पूजन कर पर्यटकों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया। अब देशी-विदेशी पर्यटक बाघों सहित अन्य वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। नवरात्रि पर्व के कारण पार्क में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। अगले एक सप्ताह तक के लिए ऑनलाइन टिकट पूरी तरह बुक हो चुके हैं।
बारिश के बाद कोर एरिया खुला, ऑनलाइन टिकट पूरी तरह बुक
30 जून से 30 सितंबर तक बारिश के कारण कोर एरिया बंद रहता है। इस अवधि में अस्थाई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। पार्क प्रबंधन ने पर्यटन शुरू होने से पहले सड़कों और पुलों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है। अब कान्हा, मुक्की, सरही और किसली गेट से सफारी वाहन प्रवेश कर सकेंगे। शुरुआती दिनों में ही ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह भर चुकी है। पर्यटकों को अब केवल 10 प्रतिशत ऑफलाइन टिकट ही उपलब्ध होंगे, जिसके लिए सुबह 5 बजे से ही लंबी कतारें लग रही हैं।
स्थानीय रोजगार और गाइड शुल्क में बढ़ोतरी
पर्यटन शुरू होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। लगभग 250 जिप्सी चालक और 168 गाइड सीधे तौर पर रोजगार से जुड़े हैं। इसके अतिरिक्त, ढाबा, होटल, चाय-नाश्ता और सब्जी विक्रेताओं को भी लाभ मिलेगा। तीन महीने तक पार्क बंद रहने के कारण खटिया, मुक्की और सरही गेट क्षेत्र सूने पड़े थे, लेकिन अब यहाँ फिर से रौनक लौट आई है। इस सीजन से लगभग चार साल बाद सफारी शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। अब देशी पर्यटकों के लिए शुल्क 2400 से बढ़ाकर 2640 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 4800 से 5280 रुपए कर दिया गया है। प्रीमियम दिनों में देशी पर्यटकों से 3300 रुपए और विदेशी पर्यटकों से 6600 रुपए वसूले जाएंगे। गाइड शुल्क भी बढ़ाया गया है, जिसमें जी-1 गाइड के लिए 1000 रुपए और जी-2 गाइड के लिए 800 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
वाहनों की संख्या सीमित –
कोर एरिया में रोजाना कुल 178 सफारी वाहन प्रवेश करेंगे।
• कान्हा जोन: सुबह 36, शाम 23
• किसली जोन: सुबह 15, शाम 10
• मुक्की जोन: सुबह 30, शाम 28
• सरही जोन: सुबह 19, शाम 17
इस सीजन से सरही गेट से सुबह 12 और शाम को 7 वाहन प्रवेश करेंगे।