कान्हा के परसाटोला बीट में दो वर्षीय बाघिन की मौत : वन विभाग में मचा हड़कंप ,जांच जारी

मंडला lकान्हा टाइगर रिजर्व में वन परिक्षेत्र मुक्की के अंतर्गत वन भूमि कक्ष क्रमांक 189 बीट परसाटोला में एक 2 साल की बाघिन का शव मिला। जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने तत्काल घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए एनटीसीए नई दिल्ली व मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मप्र भोपाल के निर्देशानुसार डॉग स्क्वायड की मदद से क्षेत्र की छानबीन करते हुए जांच की गई। जानकारी अनुसार मुक्की अंतर्गत बीट परसाटोला में मिले दो वर्षीय बाघिन के शव के बाद मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
क्षेत्र संचालक रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में बाघिन की मौत दूसरे बाघ से संघर्ष में होने की संभावना है। मृत बाघिन के सिर और निचले जबड़े में चोट के निशान पाए गए हैं। वन विभाग की टीम संभावित दूसरे बाघ की तलाश कर रही हैं। कान्हा के तीन वन्यजीव विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. पीके ज्योतिषी और डॉ. राकेश वारेस्वा ने पोस्टमार्टम किया गया।