
जबलपुर, यशभारत। कांग्रेस सांसद और सुप्रीम कोर्ट सांसद तन्खा ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री और के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने खरगौन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों पर बुल्डोजर चलाने की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार से पूछा है कि इस कार्रवाई से काननू कैसे साबित होगा। उन्होंने कहा कि बदमाशों को निश्चित ही कार्रवाई होना चाहिए लेकिन कानून का आदर कीजिए। प्रदेश में कानून- कायदा की कोई परवाह नहीं। आज की स्थिति में कानून कोर्ट कचहरी फिजूल की व्यवस्था महूसस होती। सरकार और अफसरशाही े ही जज, जूरी और कोर्ट है। बदमाशों को जरूरी नहीं छोड़िए मगर कानून का तो आदर करिए।