जबलपुरमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने हमेशा देश के बहुसंख्यक समाज की निंदा की है : कैलाश विजयवर्गीय

बरगी विधायक के घर पहुंचकर जताया शोक

जबलपुर, यशभारत। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज मंगलवार की सुबह जबलपुर पहुंचे । यहां मीडिया से मुखातिब हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हों या खुर्शीद सब सोनिया गांधी के इशारे पर कांग्रेस की विचारधारा को कहीं न कहीं, किसी न किसी मंच से उजागर कर रहे हैं। यही कांग्रेस का चरित्र है। उन्होंने हमेशा से ही देश के बहुसंख्यक समाज की निंदा की है।

उल्लेखनीय है किकांग्रेस के मणि शंकर अय्यर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुगलों का खुलकर पक्ष लिया था। उन्होंने कहा कि मुगलों ने इस देश को अपना बनाया और यह कहना गलत है कि उन्होंने जबरन धर्मांतरण करवाया। उन्होंने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आदिवासियों के साथ हमेशा खड़ी रही है और खड़ी रहेगी। श्री मोदी जी का मूलमंत्र है सबका साथ सबका विश्वास और सबका प्रयास । इसी पर भाजपा चल रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि गरीबों, वंचितों और आदिवासियों को उनका हक मिले।

दिग्विजय पर कसा तंज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यंमत्री दिग्वजय सिंह ने हाल ही में जबलपुर प्रवास पर कहा था कि वह सबसे बड़े हिन्दू है। जिस पर आज श्री वियजवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि जनता धोखे में नहीं आएगी और कांग्र्रेसियों को पूरा अच्छा सिखाएगी।

शोक संवेदनाएं की व्यक्त
इसके पूर्व श्री विजयवर्गीय जबलपुर में बरगी विधायक संजय यादव के गृहनिवास पहुंचे और पुत्र विभु यादव के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए ढांढ़स बंधाया।

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से लिया आर्शीवाद
यहां जबलपुर से शहपुरा गजरथ महोत्सव में पहुंचे और आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel