कांग्रेस को एक और झटका : कटनी के 55 कांग्रेसी दिग्गज नेता लेंगे बीजेपी की सदस्यता

वीडी के हाथों भाजपा की सदस्यता लेने कई कांग्रेस नेता दिखे उतावले, ज्वाइनिंग के लिए बीजेपी दफ्तर में बनी लिस्ट में शहर के 55 कांग्रेसियों के नाम, किसी को अपने भविष्य की चिंता, तो किसी को कांग्रेस में नहीं मिल रही तवज्जो
कटनी, यशभारत। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज कटनी में हैं। खजुराहो से उम्मीदवार घोषित होने के बाद वे पहली बार कटनी में हैं लिहाजा कार्यकर्ता पहले से ज्यादा उत्साहित नजर आये। मौजूदा सांसद को अपना चेहरा दिखाने की होड़ के बीच कांग्रेस समेत अन्य दलों से जुड़े कुछ ऐसे नाम भी सक्रिय दिखे जो किसी न किसी रूप में बीजेपी से जुडऩा चाह रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक दोपहर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय में 55 ऐसे लोगों की सूची बना ली गई थीए जिन्हें वीडी शर्मा के हाथों पार्टी की सदस्यता दिलाई जाना थी। इस सूची में करीब आधा दर्जन ऐसे नाम हैं जो कांग्रेस संगठन में बड़े ओहदों में रहे हैं तो कुछ वर्तमान में पार्षद हैं।
ये नेता पिछले कई दिन से भाजपा नेताओं के सम्पर्क में थे। लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे दलों खासकर कांग्रेस के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करने का जो अभियान चला रखा हैए उसी के परिणामस्वरूप कटनी में भी कई कांग्रेसी पाला बदल को उतावले नजर आ रहे थे। आज राजधानी भोपाल में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी और जबलपुर के पूर्व सांसद प्रत्याशी आलोक चंसौरिया समेत कई नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के बाद वीडी शर्मा कटनी के लिए रवाना हुए। यहां भी जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने कई कांग्रेसियों को ज्वाइन कराने की सूची तैयार कर रखी थी। दरअसल पूरी कवायद लोकसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही है, जबकि जो नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं। उन्हें वहां अब अपना भविष्य सुरक्षित दिखलाई नही पड़ रहा।
कुछ तो ऐसे हैं जिनकी अब कांग्रेस में कोई पूछ परख रह ही नही गई थी। ऐसे लोग बीजेपी के साथ जुडक़र अपनी राजनीतिक जमीन नए सिरे से तैयार करने की जुगत में हैं। सूत्रों ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक शहर की कांग्रेस के दो बड़े नामों के साथ 3 से 4 पार्षद, कुछ नेत्रियां और कुछ पूर्व संगठन पदाधिकारी शामिल हैं। ये तमाम लोग पिछले काफी दिनों से बीजेपी नेताओं के संपर्क में रहकर बीजेपी का दामन थामने को उतावले थे। इन सबसे कहा गया था कि जिस दिन वीडी शर्मा का कटनी प्रवास होगा उस दिन उन्हें सदस्यता दिला दी जाएगी।
कटनी में और कमजोर होगी कांग्रेस
नेताओं के मोहभंग का असर कांग्रेस में लोकसभा के बाद की परिस्थितियों पर भी पड़ेगा। संगठनात्मक रूप से कांग्रेस को फिर से खड़ा होने के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मेहनत करना होगी। फिलहाल तो शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीणए हर जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विधानसभा की हार के बाद मायूसी का आलम है।
लोकसभा चुनाव में संगठन को फिर से संजीवनी की उम्मीद थी किन्तु खजुराहो सीट सपा के साथ समझौते में चले जाने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा के भाव पैदा हो गए हैं। यही वजह है कि कांग्रेस से नेताओं का पलायन शुरू हो चुका है। लोकसभा के बाद हालांकि काफी समय तक कोई चुनाव नही हैंए किन्तु लोकसभा के नतीजे ही संगठन के बदले स्वरूप का आईना बन सकते हैं। पार्टी को यदि संभाला नहीं गया तो चार साल बाद कि परिस्थितियां और भी जटिल होंगी।
इन कार्यक्रमों में शामिल होना था प्रदेश अध्यक्ष को
वीडी शर्मा के आज कटनी जिले में कई कार्यक्रम निर्धारित थे। नीलकंठेश्वर धाम में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के बाद कटनी कोतवाली के नए भवन का लोकार्पण करना था। इसके उपरांत बीजेपी कार्यालय के बाजू से स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में वे कई योजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे।
दरअसल लोकसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लग सकती है इसलिए आनन फानन भूमिपूजन के कार्यक्रम निर्धारित किये गए। जानकारी के मुताबिक वे 9 करोड़ 76 लाख के विकास कार्यों की आधारशिला रखने के साथ घण्टाघर रोडए 5 करोड़ 94 लाख की लागत से कटाए घाट रिवर फं्रट के सौंदर्यीकरण समेत केसीएस स्कूल में 20 लाख से बनने वाली ई लायब्रेरी का भूमिपूजन भी करने वाले थे।