कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने गृहमंत्री पर किया कटाक्ष: नरोत्तम के पास कोई काम नहीं बचा,सीएम चला रहे गृह विभाग
पीएम मोदी की मंहगाई डायन अब डार्लिंग बन गई

जबलपुर, यशभारत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की जमकर खिंचाई की है। कांग्रेस नेता ने कहा नरोत्तम के पास कोई काम नहीं बचा है वह हवलदार का तबादला नहीं करा सकते हैं, पूरा गृह विभाग ूमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चला रहे हैं। नरोत्तम के पास सिर्फ राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी पर बयान देने का काम बचा है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस की जनाधिकार यात्रा में शामिल होने जबलपुर पहुंचे हैं।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि केंद्र और मप्र की भाजपा सरकार दोनों मंहगाई कम करने में विफल हो गई है। किसान से लेकर युवा आज परेशान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के पहले मंहगाई डायन खाए जात के स्लोगन लेकर जनता के पास जा रहे थे लेकिन अब वहीं मंहगाई उनकी डार्लिंग बन गई है।
हर जिले में हल्ला बोल कार्यक्रम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जबलपुर में जनाधिकार के साथ मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जनता को जगाने का प्रयास किया जाएगा, जनता को मप्र सरकार और केंद्र सरकार की नाकामी के बारे में बताया जाएगा।

अरूण जी का चुनाव न लडऩा पारिवारिक वजह
सज्जन सिंह वर्मा ने विधानसभा खंडवा उपचुनाव में अरूण यादव द्वारा चुनाव न लडऩे के फैसले के बारे में बताया कि यह उनका पारिवारिक कारण है। अरूण जी ने इस संबंध में हाईकमान को भी लिखित में दिया है। कांगे्रस तीन विधानसभा के उपचुनाव जीत रही है, पार्टी के पास जीताऊ प्रत्याशी है।
कन्हैया कुमार भी जाएंगे जिलो में
कांगेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार भी जल्द ही मध्यप्रदेश के जिलो में भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। कन्हैया जिलों में जाकर भाजपा की पोल खुलेंगे। विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से पूरा देश त्रस्त है। आम जनता पहले से ही कोविड की मार से उबर नहीं पाई है। ऐसे में सरकार ने पेट्रोड्डयिम पदार्थों और गैस के दामों में बढ़ोत्तरी कर दैनिक जीवन के उपयोग वाले वस्तुओं की कीमत बढ़ा दी है। केंद्र व राज्य सरकार की इन जनविरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस पदयात्रा निकालकर श्रृंखलाबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।
डुमना में किया गया स्वागत
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आगमन पर डुमना विमानताल में विधायक विनय सक्सेना, संजय यादव, सम्मत सैनी, एडवोकेट सत्येंद्र ज्योतिषी, मुकेश दीक्षित, मनेाज चिंटू चौकसे, दुर्गेश, जगत बहादुर सिंह अन्नू, सौरभ शर्मा, अल्तमश खान मतीन अंसारी,राधेश्याम चौबे और रूपेंद्र पटेल फूल-मालाओं से स्वागत किया।