कांग्रेस की टिकटों में जाति का संतुलन भाजपा में सामान्य का दबदबा
विधानसभा चुनाव 2023
जबलपुर यश भारत। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिले की आठ विधानसभा सीटों में से आठों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। वहीं भाजपा की बात करें तो उसके भी 6 प्रत्याशी सामने आ गए हैं और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में बची हुई दो सीटों पर भी नाम तय हो जाएंगे। ऐसे में अब यह देखना भी दिलचस्प हो गया है कि जिस पार्टी ने किस जाति के कितने लोगों को मौका दिया है। यदि जबलपुर जिले की बात करें तो यहां की आठ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने सामान्य वर्ग से तीन प्रत्याशी बनाए गए हैं। जिसमें से दो ब्राह्मण है। वही ओबीसी की बात करें तो कांग्रेस में तीन चेहरों को मौका दिया है। इसके अलावा जिले की एक सीट अनुसूचित जाति के लिए और एक सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है ।
वहीं भाजपा की बात करें तो भाजपा की जो 6 सीट पर जो प्रत्यासी सामने आए हैं उनमें चार सामान्य कोटे से हैं और एक ओबीसी कोटे से है। वही सिहोरा सीट आदिवासी आरक्षित है ऐसे में उसमें कोई भी परिवर्तन नहीं होगा। मध्य विधानसभा सीट को देखें तो यहां से टिकिट किसी सामान्य जाति के दावेदार को मिलने की उम्मीद की जा रही है। यदि मध्य की सीट किसी सामान्य को मिलती है तो इस बार भाजपा के आठ प्रत्याशियों में पाच सामान्य वर्ग के हो जाएंगे और ओबीसी का एक चेहरा रहेगा। यदि यह सीट सामान्य से हटकर ओबीसी को जाती है तो फिर ओबीसी के दो प्रत्याशी और सामान्य के चार प्रत्याशी रहेंगे।
2018 मे थे यह समीकरण
यदि 2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस की ओर से चार सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को मौका दिया गया था वही ओबीसी से दो चेहरे थे। चार सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों में सबसे बड़ी बात यह थी कि तीन ब्राह्मण थे। जिसमें से दो को हर का सामना करना पड़ा था। वहीं भाजपा की बात करें तो पिछली बार के प्रत्याशियों में आठ में से पांच सामान्य वर्ग से थे और एक ओबीसी वर्ग का प्रत्यासी था। हालांकि पांच सामान्य वर्ग प्रत्याशियों में से तीन अल्पसंख्यक वर्ग के थे।