कटनीमध्य प्रदेश
कस्तूरबा गांधी छात्रावास बडग़ांव पहुंचे कलेक्टर, लिया सुविधाओं का जायजा
व्यवस्थाओं की सराहना, पुस्तकालय भी देखा

कटनी, यशभारत। कलेक्टर कवि प्रसाद गुरुवार को अचानक बडग़ांव स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास पहुंचे और यहां हॉस्टल संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने हॉस्टल में छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का अवलोकन कर मुक्तकंठ से सराहना की। हॉस्टल में छात्राओं को प्रतिदिन दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखते हुए कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने हॉस्टल में संचालित पुस्तकालय का जायजा लेते हुए स्वच्छता को लेकर वार्डन अनिता श्रीवास्तव एवं स्टाफ के कार्यों की तारीफ की।