
तमिलनाडु पुलिस ने 25 साल के युवक की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। राज्य की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात चेन्नई के 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि विग्नेश नाम के युवक को 18 अप्रैल को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के अगले ही दिन पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी।
कस्टोडियल डेथ के मामले में गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों का नाम मुनाफ और कांस्टेबल पोनराज है। शुक्रवार को ही हिरासत में लिए गए दोनों पुलिसकर्मियों सहित 9 लोग इन्वेस्टिगेशन के लिए जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। दोनों पुलिसकर्मियों पर धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, पोनराज सहित 3 पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।