
जबलपुर, यशभारत। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल जबलपुर आएंगे। इस दौरान वह शहर में करीब 6 घंटे रुकेंगे। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की पल-पल की निगरानी जबलपुर कलेक्टर के द्वारा की जा रही है। उपराष्ट्रपति सुबह 10 बजे डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। जिसके बाद वह शाम 4 बजे करीब दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
उपराष्ट्रपति के आगमन पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से लेकर नगर निगम का अमला भी मुस्तैद है। वहीं कलेक्टर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी किया जा चुका है। साथ ही उपराष्ट्रपति के काफिले में किस तरह से फॉलो गार्ड लगेगी। काफिले में कौन सी गाड़ी कहां लगेगी। कितने वाहन होंगे इसका भी रिहर्सल किया जा चुका है।
तंखा मेमोरियल ट्रस्ट की रजत जयंती पर मानस भवन में जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन होगा। जहां सुबह 10:50 पर आयोजित इस समारोह में उपराष्ट्रपति भाग लेंगे। जिसके बाद वह राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान स्थल पर पहुंचेंगे। माल गोदाम चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर गोंड राजाओं के प्रति श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे इसके बाद वह सीधे वेटरनरी कॉलेज मैदान पहुंचेंगे जहां शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस समारोह में शिरकत करेंगे।