कलेक्ट्रेट में दिशा की मीटिंग: शहर से देहात तक ट्रेफिक व्यवस्था पर मंथन
ब्लैक स्पॉट चिन्हित, जनप्रतिनिधियों ने दिए अहम सुझाव

जबलपुर, यशभारत। शहर से लेकर देहात तक कीट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकरअहम निर्णय लिए गए। विभिन्नविभागों से समन्वय बनाकर सड़कएवं अन्य खामियों को दूर करने की बात बैठक में अधिकारियों द्वारा कही गई है। बैठक में सांसद राकेश सिंह, सुमित्रा बाल्मीक, महापौर जगत बहादुर अन्नू, विधायक इंदू तिवारी, अशोक रोहाणी, नंदनी मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी, एएसपी प्रदीप शेण्डे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने नगर निगम सहित जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए ट्रैफिक में आ रही परेशानियों पर चर्चा की। बैठक में सड़क दुर्घटना, सड़क निर्माण, डायवर्सन, पार्किंग व्यवस्था, जक्शन इंप्रूवमेंट और अतिक्रमण हटाने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक तौर पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में कार्ययोजना तैयार करना था। शहर में करीब एक दर्जन से अधिक ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं।जबलपुर से होकर जाने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवंप्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों कीसमीक्षा की गई और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया। सड़क दुर्घटना रोकने के लिये संभावित दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र मेंसाइनेज, लाइट, ब्रेकर लगाने के साथ अतिक्र मण को हटानेकी कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। यातायात जागरूकता से्रसड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में ट्रिपल सवार बाइकर्स, तेज रफ्तार में वाहन चलानेवाले चालकों को रोकने और कार्रवाई करने का निर्णय लियागया है। सड़क किनारे ट्रैफिक जागरु कता बोर्ड लगाने, रोडसेफ्टी ऑडिट करने, सड़कों में जानवरों के बैठने पर उनके पालकों पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है।