जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कलेक्ट्रेट की दिशा मीटिंग में शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विधायकों ने कहा बहुत बुरी स्थिति

जबलपुर, यशभारत। कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई दिशा और यातायात व्यवस्था की बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था को आड़े हाथ लिया। बैठक में सांसद राकेश सिंह सहित भाजपा-कांग्रेस पार्टी के विधायक सहित अधिकारी मौजूद थे।
बरगी विधायक संजय यादव ने दिशा की बैठक में कहा कि शहपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर आई है, शिक्षक स्कूल में रहते नहीं है और विभागीय अधिकारी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करते हैं। विधायक ने कहा यही हाल स्वास्थ्य का है। गौ शालाओं की भी बुरी स्थिति है। विधायक ने मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भी अधिकारियों को घेरा। इधर सांसद राकेश सिंह ने बैठक में शासन की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य रुप से जबलपुर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत प्रधान प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं स्ट्रीट वेंडर योजना, आयुष्मान भारत और जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अलावा अध्यक्ष की अनुमति से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति में सुधार,स्वास्थ्य केंद्रों व राशन दुकानों के बेहतर संचालन पर भी चर्चा हुई।
बैठक के दौरान विधायक श्री विश्नोई ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत घरों में दिये जा रहे नल कनेक्शन में अच्छी क्वालिटी के पाइप लगे और मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी हो। उन्होंने मनरेगा के भुगतान, नहरों की सिल्ट मनरेगा से हटाने के साथ पीएम आवास के लिए पोर्टल पर नाम चढ़ाने की चर्चा की।
विधायक श्री तिवारी ने कहा कि पीएम आवास की तृतीय किस्त का भुगतान समय पर हो जाए। इसके साथ उन्होंने आवासीय पट्टे के संबंध में भी चर्चा की। विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि पीएम आवास में पर्याप्त सुविधाएं हो, इसके साथ-साथ दूसरी किस्त किन-किन लोगों को मिलना मिला है वह मिल जाए और जिन लोगों को आयुष्मान कार्ड की जरूरत है उनके कार्ड बन जाए ।इसके साथ उन्होंने स्टेट वेंडर योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को देने को कहा।
विधायक श्रीमती मरावी ने कहा कि लोगों को पीएम आवास मिल जाए और जल जीवन मिशन अंतर्गत जो ठेकेदार कार्य छोड़कर भाग गए हैं, उन पर कार्यवाही हो।
विधायक श्री घनघोरिया ने कहा कि गर्मियों में जल संकट की स्थिति हो सकती है, इसलिए पाइपलाइन व्यवस्थित हो जाए और यदि ट्यूबवेल के पंप यदि खराब होते है तो उन्हें जल्दी ठीक किया जाए क्योंकि जल संकट से कभी-कभी अपराध भी होते हैं। उन्होंने जल सप्लाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के समय कुछ क्षेत्रों में जल प्लावन की स्थिति बन जाती है, अतः उसके निराकरण की दिशा में कार्य हो। उन्होंने शहरी क्षेत्र के गलियों में विद्युतीकरण को लेकर भी चर्चा की। विधायक श्री संजय यादव ने बरगी उद्वहन सिंचाई योजना, जल जीवन मिशन, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने के साथ स्वास्थ्य केंद्र व राशन दुकानों के बेहतर संचालन पर जोर दिया।
सांसद श्री सिंह ने बैठक में सभी की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गई समस्याओं का समुचित निराकरण हो। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन तत्परता से हो। प्रारंभ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक के एजेंडे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, वही कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने बैठक के दौरान उठाई गई समस्याओं का समुचित निराकरण करने का आवश्यक दिया।

97825

यातायात को सुधार जाएगा-कलेक्टर

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने यातायात की बैठक में कहा कि शहर यातायात को सुव्यस्थित किया जाएगा। एक प्लान तैयार कर उसमें काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेप्ट टर्न इसलिए बनाए गए थे कि यातायात व्यवस्थित हो पंरतु देखने में आ रहा है कि लेप्ट टर्न में अतिक्रमण कर लिया गया है ऐसे लेप्ट टर्न को चिन्हित कर वहां से अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल के अलावा बैठक में परिवहन और नगर-निगम सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद हैं। बैठक में अधिकारियों ने जबलपुर की सड़कों पर सुरक्षा यातायात व्यवस्था देने, राहगीरों को दुर्घटना से बचाने, हादसों के लिए संभावित और चिन्हित स्थानों पर विशेष रुप से चर्चा करते हुए अफसरों ने यहां आवश्यक सुधार के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान विगत बैठक में चिन्हित ब्लैक स्पाट पर कार्रवाई और नए चिन्हित स्पाट से लेकर सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्य का यातायात पर प्रभाव, डायवर्शन के कारण हो रही परेशानी, पार्किंग व्यवस्था सुचारु नहीं होना, व्यवस्था में बाधक अतिक्रमण हटाने, नेशनल और स्टेट हाईवे में होने वाले हादसे, जनजागरुकता अभियान चला कर यातायात व्यवस्था सुचारु करने, सड़कों पर बैठे जानवर हटाने से लेकर जंक्शन इम्प्रूवमेंट और रोड सेफ्टी आॅडिट आदि बिंदुओं पर अहम चर्चा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel