कलेक्टर फिर दीनदयाल बस स्टेण्ड पहुंचे: आईएसबीटी को बेहतर बनाना है तो सभी भागीदारी जरूरी है
निरीक्षण के बाद बस ऑपरेटर्स एसोएिशन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की


जबलपुर, यशभारत। दीनदयाल चौक स्थित अंतराज़्ज्यीय बस टर्मिंनल को यात्री सुविधाओं के लिहाज से और बेहतर बनाने में जुटे जिला कलेक्टर इलैया राजा टी आज रविवार फिर से मौके पर पहुंचे और सभी अधिकारियों के साथ पूरे आईएसबीटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के अलावा जिला पंचायत सीईओ डॉ.सलोनी सिडाना, आरटीओ संतोष पाल, जेसीटीसीएल के सीईओ सचिन विश्वकमाज़्, शीतल उपाध्याय, जबलपुर बस ऑपरेटसज़् एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर तिवारी(पिंटू) कोषाध्यक्ष नसीम बेग सहित अन्य उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा करने बाद आईएसबीटी प्रबंधन एवं आरटीओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, कि बसें बीटी के अंदर से ही छूटें तथा यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। बीटी के अंदर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस बीच जबलपुर बस ऑपरेटर्स एसोएिशन के पदाधिकारियों ने भी बसों के व्यवस्थित संचालन पर प्रशासन का पूरा सहयोग करने की बात कलेक्टर से कही।