कलेक्टर पहुंचे कुंडम: 7-8 संक्रमित निकले जिस गांव में वह कोरोना संक्रमित है
ग्रामीणों को होमआईसोलेश में रखे, समय पर दवाईयां उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था करो

जबलपुर यशभारत। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज कुंडम विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघराजी पहुँच कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी लेते हुए टीकाकरण, संक्रमित व्यक्ति तथा अस्वस्थ व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी अस्वस्थ व्यक्ति है,उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दें और आवश्यक दवाइयां सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी गांव में 7-8 लोग भी संक्रमित निकलते हैं तो समझो उस गाँव में कोरोना का संक्रमण है। संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे और किसी से मिलना जुलना बंद करें । यदि वह होम आइसोलेशन का पालन नहीं करता है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाकर रख दें। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की सर्दी खांसी या बुखार है तो तत्काल इसकी जानकारी दें और दवाइयां ले और होम आइसोलेट हो। उन्होंने बीएमओ से कहा कि जिस गांव में ज्यादा संक्रमितों के केस आ रहे तो समझो वहाँ कोरोना है। वहाँ टेस्ट ना करें, बल्कि दवाइयां दे और आईसोलेट करें । दूसरे गांव में टेस्ट करें। ज्यादातर 45 प्लस और गर्भवती माताओं का टेस्ट करें क्योंकि उन्हें जोखिम ज्यादा है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना सहित ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।