जबलपुरमध्य प्रदेश
कलेक्टर ने नागरिकों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई: राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वाले मास्क का उपयोग न करने का कलेक्टर ने किया आग्रह

जबलपुर। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनायें दी हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के दौर में जिले वासियों द्वारा जिला प्रशासन को प्रदान किये गये सहयोग, हौसले और जज्बे की सराहना की है। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा है कि देश की स्वतंत्रता जिन बलिदानियों के कारण मिली है, उनका पुण्य स्मरण करते हुये स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।

तिरंगा लगे मास्क का इस्तेमाल न करे-
कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस या अन्य मौकों पर जिले के नागरिकों से तिरंगा लगे मास्क का इस्तेमाल न करने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगे या तिंरगा के प्रतीक चिन्ह वाले मास्क का उपयोग करने के बाद इसे यहां-वहां फेंका जायेगा जिससे ध्वज संहिता का उल्लंघन होगा। श्री शर्मा ने व्यापारियों से तिरंगा के प्रतीक वाले मास्क और प्लास्टिक के झण्डे न बेचने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कोविड दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहनें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। समय-समय पर हाथ धोते रहें, सेनेटाइजर का उपयोग करें।