कलेक्टर ने नगर निगम प्रभारी आयुक्त को दी चेतावनीः सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में लापरवाही हो रही, स्टाफ का वेतन रोको

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नगर निगम प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे को एक पत्र जारी कर कहा कि सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों को निपटाने में नगर निगम के द्वारा लापरवाही की जा रही है। नगर निगम के कारण जबलपुर जिले की स्थिति अन्य जिलों से पुअर है। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को निपटाने में लापरवाही करने वाले स्टाफ को वेतन न दिया जाए और अनुशासत्मक कार्रवाई की जाए। कलेक्टर के इस पत्र के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो कि सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों की समीक्षा बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा की गई जिसमें जबलपुर सहित अन्य जिलों में प्रकरणों को निपटाने में अधिकारियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसको लेकर सीएम ने कड़ी ने नाराजगी दिखाई थी और सुधार के निर्देश दिए थे।
निगम अधिकारियों के ग्रेडिंग में असर
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने प्रभारी आयुक्त को पत्र जारी कर कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में नगर निगम द्वारा कोताही बरती जा रही है। निगम अधिकारियों के जिले की ग्रेडिंग पर असर पड़ रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठकों में अनेक निर्देश देने के बाद भी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को समय सीमा पूरा नहीं किया जा रहा है।
1265 शिकायतें लंबित है दिसंबर का वेतन रोक दिया जाए
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने प्रभारी नगर निगम आयुक्त से कहा कि लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन न दिया जाए। क्योंकि 1265 लंबित शिकायतें सीएम हेल्पलाइन की है बार-बार कहने के बाद भी प्रकरणों को निपटाने में अधिकारियों ने रूचि नहीं दिखाई। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि वेतन रोकने की कार्रवाई करने के बाद इसकी जानकारी उन तक पहंुचाई जाए।