कलेक्टर के आदेश सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खोलो बैंक: ग्रामीण और शहर क्षेत्रों की बैकिंग टाइमिंग में बदलाव

जबलपुर, यशभारत।
बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, अब बैंक एक घंटा ज्यादा खुलेंगे। अब तक बैंकें सुबह 11 बजे से खुलती थी और शाम 5 बजे बंद हो जाती थी परंतु कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बैंकों की टाइमिंग में इजाफा करते हुए शहरी क्षेत्र की सभी बैंक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं। इधर ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी। कलेक्टर का आदेश 15 दिसंबर से प्रभावी रूप से लागू होगा।

अग्रणी जिला प्रबंधक संजय सिन्हा ने जिला समन्वयक, बैंक को पत्र भेजकर कहा कि 9 दिसंबर को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की मौजदूगी में जिला सलाहकार की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के समय बैंकों के समय पर परिवर्तन किया गया था, लेकिन स्थिति सामान्य है इसलिए बैंकिंग टाइमिंग बदलाव जरूरी है। इससे ग्राहकों की परेशानी भी दूर होगी।
कम समय के कारण परेशान होते थे ग्राहक
मालूम हो कि बैंक खुलने और बंद होने की टाइमिंग कम होने के कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। बैंक पहुंचने वाले ग्राहक कम समय होने के कारण बैंक संबंधी काम नहीं कर पाते थे। इसी को ध्यान में रखकर कलेक्टर की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने बैंकों की टाइमिंग में बदलाव किया है।
नई समय सारणी बैंकों में चस्पा करें
अग्रणी जिला प्रबंधक संजय सिन्हा ने जिला समन्वयक के माध्यम से बैंको को निर्देश जारी किए हैं कि बैंक खुलने और बंद होने की नई समय सारिणी बैंक उपभोक्तओं को भली भांति हो इसके लिए सभी बैंक नई समय सारणी चस्पा करें। बैंकों की टाइमिंग 15 दिसंबर से प्रभावी रूप से लागू होगी।
नई टाइमिंग को लेकर बैंक तैयार नहीं
इधर कुछ कलेक्टर गाइड लाइन को मानने तैयार नहीं दिख रहे हैं। बैंकों का कहना है कि नई टाइमिंग से काम में प्रभाव पड़ेगा,इसलिए संभव नहीं है कि सलाहकार समिति के निर्णय का पालन किया जाए। हालांकि जिला प्रबंधक ने सख्ती से आदेश जारी किए है कि आदेशों का पालन नहीं करने वाले बैंकों पर कार्रवाई हो सकती है।