कलेक्टर की सराहनीय पहलः अवैध निर्माण को तत्काल रूकवाया पीड़ित ने कहा कलेक्टर की वजह से अवैध कब्जा होने से बचा

जबलपुर, यशभारत। आदरणीय कर्मवीर शर्मा कलेक्टर द्वारा जो यह सुविधा नागरिको को दी गई है काफी सराहनीय है और आज तक मैंने अपने जीवन काल में यह व्यवस्था तो न देखी और न ही सुनी थी। श्री कर्मवीर शर्मा जी का का मेरा परिवार हृदय से आभार व्यक्त करते है कि मात्र 4 घंटे के अंदर मुझे तत्काल राहत प्रदान की गई वास्तव में कलेक्टर जबलपुर वासियो के लिए वरदान है और एक कुशल प्रशासक के साथ परिवार के मुखिया की भी भूमिका बहुत ही अच्छे से निभा रहे है-ष्यह कहना है कमला नेहरू यादव कालोनी विवेकानंद वार्ड निवासी कृष्ण कुमार शर्मा का जिन्होने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां कि उनका पैत्रिक निजी मकान का आधा हिस्सा परिवार के सदस्यों द्वारा श्रीमती रुकमणि अग्रवाल जी को विक्रय कर दिया गया व पहले पुराने मकान को जमीदोंज किया गया। उपरोक्त मकान में हम दोनो परिवार के बीच में आम रास्ता ( काॅमन पैसेज) था। उस मकान का निर्माण श्रीमती रुकमणि अग्रवाल जी के पुत्रो द्वारा बिना नक्शा स्वीकृत कराये किया जा रहा है एवं आम रास्ते पर भी निर्माण जारी है।मैंने नगर निगम में इस हेतु शिकायत दर्ज की है, पहले तो काम को रुकवा दिया गया था फिर अचानक रविवार जो जब मैं सपरिवार गाँव चला गया तो अग्रवाल परिवार द्वारा अचानक पुनः निर्माण युद्ध स्तर पर चालू कर दिया गया। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा नगर निगम आयुक्त, भवन शाखा प्रभारी और जोन प्रभारी नम्बर 2 ,कछपुरा से की गई है। लेकिन अग्रवाल परिवार द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि नक्शा नही भी पास होगा तो बाद में कम्पाउंडिग नगर निगम कर देगा। मेरे बार बार मौखिक एवं लिखित शिकायत का भी कोई असर नहीं हो रहा था तो उन्होने केयर बायं कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर 7587970500 पर मैसेज किया मैसेज पढ़ने के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने तत्काल अवैध निर्माण रुकने का निर्देश के के गुप्ता एवं प्रदीप मरावी इंजीनियर भवन शाखा नगर निगम को दिया जिसके फलस्वरूप श्री मरावी ने स्थल निरीक्षण पर जाकर देखा तो पाया कि अग्रवाल परिवार द्वारा बिना नक्शा पास किए अवैध भवन का निर्माण किया जा रहा था जिसको रुकवाते हुए नोटिस जारी किया।एवं अवैध निर्माण को शीघ्र तोड़ा जाएगा।