जबलपुरमध्य प्रदेश

कलेक्टर की मौजूदगी में डुमना एयरपोर्ट पर किया गया एंटी हाइजैकिंग का अभ्यास

 

IMG 20210927 WA0062


जबलपुर।
आज सुबह 10.35 मिनट पर आर्यामान एयरलाइंस का यात्री विमान जो अहमदाबाद से रायपुर जा रहा था हाईजैक कर लिया गया। विमान के पायलट ने जबलपुर विमानतल पर एटीसी को हाइजैकिंग की सूचना दी व विमान में ईंधन भरवाने के लिए उतरने की अनुमति मांगी। विमान को आइसोलेशन के जबलपुर विमानतल पर उतरने की अनुमति दी गई। विमानतल समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक को हाईजैकिंग की तुरंत सूचना दी गई और बम विरोधी दस्ते को तुरंत विमानतल पर पहुंचने के लिए कहा गया।
एके-47 हथियार से लैस तीन से चार हाइजैकर अरबी और अंग्रेजी भाषा मे बात कर रहे थे और विमान मे तेल भरने के अलावा अपने तीन साथियों को जो जबलपुर जेल में बंद हैं उन्हें छोडने और विमान में भेजने की मांग रहे थे। मांग पूरी न होने पर इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के फ्यूल स्टेशन को वहां पहले से ही रखे गए बम से उड़ाने की धमकी देने लगे।
विमान को उड़ने से रोकने के लिए रनवे पर अग्नि शमन गाड़ियों को खड़ा कर दिया गया। विमानतल समिति के अध्यक्ष द्वारा हाईजैकर के साथ संवाद स्थापित किया गया और साथ ही साथ बम विरोधी दस्ते को बम ढूँढकर निष्क्रिय करने के लिए कहा गया। बम विरोधी दस्ते ने तुरंत बम को खोज निकाला और निष्क्रिय कर दिया। इसी बीच बातचीत को जारी रखा गया और सुरक्षा कर्मचारियों ने बड़ी सावधानी से हाईजैकर पर काबू पा लिया।
इस प्रकार जबलपुर विमानतल पर एंटी हाईजैकिंग का अभ्यास किया गया और इस तरह की होने वाली घटनाओं के लिए अपने आप को तैयार किया। एंटी हाईजैकिंग की मॉकड्रिल के दौरान एयरपोर्ट कमेटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App