जबलपुरमध्य प्रदेश
कलेक्टर की पहल: कोविड-19 प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए फिट फैसिलिटी
कलेक्टर ने जारी आदेश, सहायता के लिए जारी किए फोन नंबर

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय रामपुर छापर (बालकों के लिए) तथा एकलव्य विद्यालय रामपुर छापर ( बालिकाओं के लिए ) फिट फैसिलिटी संस्था के रूप में उपयोग में लाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस सुविधा का लाभ उन बच्चों को मिल सकेगा जिनके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव चिन्हित किए गए हैं तथा चिकित्सालय में भर्ती है। शिशुओं के लिए प्रथक से व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए संजय अब्राहम सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास के दूरभाष क्रमांक 9425152779, ब्रजमोहन कोर्चे संरक्षण अधिकारी -9009986307 राकेश यादव संरक्षण अधिकारी -8770874687 से आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सकता है।