कलेक्टर का मिशन आयुष्मान का लाभ मिले सबको : अचानक विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे, अधिकारियों से कहा सबको मिले इसका लाभ

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा आयुष्मान योजना को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं। योजना का लाभ सभी पात्रों को मिले इसके लिए युद्धस्तर से काम करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी के तहत विक्टोरिया अस्पताल अचानक पहुंचे कलेक्टर ने अस्पताल स्टाफ सहित अधिकारियों को निर्देशित किया सभी को आयुष्मान योजना का लाभ मिलना चाहिए। इस योजना से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की है। कलेक्टर ने इस दौरान विक्टोरिया अस्पताल के अधिकारियों को बताया कि किस तरह से आयुष्मान कार्डधारकों की पहचान की जा सकती है।
100 मरीजों को मिल रहा लाभ
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान योजना का लाभ 100 मरीजों को निजी अस्पतालों में मिल रहा है। कुछ ही दिनों में आंकड़ा और बढ़ जाएगा। शुरूआती दिनों में 20 अस्पताल आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को दे रहे थे परंतु अब यह आंकड़ा 40 पहुंच चुका है। कलेक्टर का कहना है कि निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में लोगों को इस योजना से बेहतर इलाज मिले इसके प्रयास किए जा रहे हैं।