कलेक्टर का एक्शन, निजी अस्पतालों पर की कार्रवाई: आयुष्मान योजना में न कहना मंहगा पड़ा, कोविड मरीज का इलाज नहीं कर पाएंगे
आयुष्मान योजना का लाभ जो अस्पताल मना करेंगे उन ऐसी ही कार्रवाई होगी: कलेक्टर

जबलपुर,यशभारत। आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल का रजिस्ट्रेशन न कराना शहर के कुछ निजी अस्पतालों को मंहगा पड़ गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कार्रवाई करते हुए इन अस्पतालों में कोविड मरीज भर्ती पर रोक लगा दी है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कार्रवाई करते हुए कहा कि अगर अस्पताल आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को नहीं देंगे तो उन पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। आज कुछ अस्पतालों में कार्रवाई हुई परंतु जैसे-जैसे सामने आएगा कि अस्पताल इस योजना का लाभ नहीं देना चाहते हैं तो और भी अस्पतालों में कार्रवाई होगी।
आयुष्मान योजना का लाभ देना पड़ेगा
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पहले ही बता चुकें हैं कि कोविड मरीजों को निजी हो या फिर सरकारी अस्पताल सभी को आयुष्मान योजना का लाभ देना पड़ेगा। सरकार के निर्देश पर अगर अस्पताल योजना का लाभ नहीं देते हैं तो उन पर कार्रवाई का प्रावधान है जो शुरू हो चुकी है। कर्मवीर शर्मा ने आकांक्षा अस्पताल घमापुर, शिवसागर अस्पताल दीनदयाल,मेडिको अस्पताल दमोनाका, टू केयर अस्पताल रद्दी चौकी, शुभम अस्पताल मदनमहल पर कोविड मरीजों की भर्ती पर रोक लगाई है।