जबलपुरमध्य प्रदेश
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा अचानक पहुंचे मझौली तहसील किया निरीक्षण, अभियान चलाकर प्रकरणों का निराकरण करें अधिकारी

जबलपुर यशभारत। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा आज सोमवार को मझौली तहसील पहुंच गए वहां कलेक्टर ने तहसील का कामकाज अब लोकन किया
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज मझौली तहसील के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रदीप मिश्रा को निर्देशित किया कि नामांकन,बटवारा व धारणाधिकार से जुड़े प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर तत्काल करें । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर भी ध्यान दें और बांड ओवर भी करें ।*