नरसिंहपुर lजिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नवजात बच्ची मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने करीब 15 से 20 दिन की इस बच्ची को साकल रोड नहर के पास छोड़ दिया था।
राहगीरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची को छोड़ने वाले की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Back to top button