कलियुगी भाई ने सीओडी कर्मी भाई के पेट में घोंप दिया चाकू : पिता को पीटने से मना करने पर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के चेरीताल में पत्नी को पीट रहे बेटे को जब पिता ने रोका तो आगबबूला होते हुए बेटा पिता को मारने दौड़ा। जिसके बाद सीओडी में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ बड़े भाई ने विरोध किया तो चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रामबहोर गोटिया 38 वर्ष निवासी चेरीताल, ने बताया कि सीओडी में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ है। जब वह घर पर था उसका छोटा भाई जय कुमार कोल अपने कमरे में पत्नी के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर रहा था । उसके पिता ने जयकुमार को मारपीट करने से मना किया तो जयकुमार ने पिता के साथ गाली गलौज करने लगा मना किया तो जयकुमार उसके साथ गाली गलौज करते हुये सब्जी काटने वाले चाकू से हमलाकर पेट में घोंप दिया। उसकी पत्नी नीलम ने बीच बचाव किया तो जयकुमार जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।