जबलपुरमध्य प्रदेश
कलियुगी बेटे ने माँ पर लाठियों से हमला कर किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर में एक कलियुगी बेटे ने घरेलु बात को लेकर अपनी मां पर लाठियों से वार कर, लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती सपना बाई बर्मन 44 वर्ष निवासी अभिमन्यू चौक पनागर ने बताया कि अपने दामाद अनिल बर्मन को मेडिकल कॉलेज से देखकर घर आई थी देखी कि घर की दीवार टूटी हुयी थी, उसने अपने बेटे हर्ष से पूछा कि दीवार क्यों टूटी है इसी बात को लेकर हर्ष उसके साथ गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो लाठी से हमलाकर जख्मी कर दिया। उसके दूसरे बेटे अमन ने बीच बचाव किया तो हर्ष जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।