कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये थाना माढोताल में पदस्थ आरक्षक दिलीप ने प्लाज्मा डोनेट किया

जबलपुर यशभारत। जबलपुर में पदस्थ रहे सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक आनिल वैद्य ने बताया कि उनके कजिन डा.प्रोफेसर संतोष कुमार श्रीवास्तव उम्र 64 वर्ष जो शासकीय इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर में एम्प्लाईड कैमसिट्री विभाग के एच.ओ.डी. हैं, पिछले 8 दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण सुखसागर अस्पताल में भर्ती हैं, जिनके स्वास्थ को देखते हुये डाॅक्टर द्वारा प्लाज्मा थैरेपी की सलाह दी गयी, मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को डा.प्रोफेसर संतोष कुमार श्रीवास्तव के स्वास्थ से अवगत कराया, अवगत कराने के लगभग 2 घंटे बाद ही थाना माढोताल में पदस्थ आरक्षक दिलीप कुसरे का फोन आया जिनका रक्त समूह एबी पॉजिटिव था तुरंत प्लाज्मा दान करने के लिए ब्लड बैंक पहुंचे और प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात प्लाज्मा का दान कर मानवता की मिसाल पेश की है, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से ) ने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मानवता की मिसाल पेश करने वाले आरक्षक दिलीप कुसरे को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।