कर्ज चुकाना न पड़े इसलिए थाने में दर्ज कराई लूट की शिकायतः पनागर थाना का मामला

जबलपुर, यशभारत। एक युवक ने दूसरांे से लिए कर्ज से छुटकारा पाने के लिए फिल्म देखकर लूट की फर्जी सूचना थाने में पहंुचकर दी। युवक की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की तो चैकाने वाले तथ्य सामने आए। दरअसल युवक पर लाखांे कर्जा है जिसे चुका पाने में अस्मर्थ है इस सबसे छुटकारा पाने के लिए उसे लूट की कहानी रची।
पनागर टीआई आर के सोनी ने बताया कि पनागर निवासी 32 वर्षीय गौरव ताम्रकार ने शिकायत दी है कि वह आज दोपहर में कार से कुछ लोगों को पेमेंट करने के लिए जा रहा थाद्य दोपहर में करीब 3 बजे पनागर हाईवे पर बाईपास में पहुंचा दो एक बाइक पर सवार तीन युवक बाइक लहराते हुए आगे चल रहे थे बाइक कार के सामने ला दी, जिस कारण उसने कार रोक ली
कार की सीट में 4 लाख 70 हजार रुपए रखे हुए थे तीन युवकों में से एक युवक बाइक लेकर सड़क पर खड़ा रहा एवं दो युवक उसके कार्य के पास आया और रुपए लूट कर भाग गए गौरव ने बताया है कि उसकी कार का एसी खराब था इसलिए वह दरवाद कार के दरवाजे के कांच खुले हुए था लूट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई
पनागर टीआई आर के सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है द्य प्रारंभिक पूछताछ एवं जांच में कुछ ऐसे तथ्य पाए गए हैं, जिससे वारदात की सत्यता पर संदेह हो रहा हैद्य मामले की बारीकी से विवेचना की जा रही है।