कक्षा 10 वीं, 12वीं में जिला प्रदेश में अव्वल : विद्यार्थियों के दमके चेहरे

नरसिंहपुर यशभारत। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें एक और जहां कक्षा दसवीं का मध्यप्रदेश का परिणाम 58.10 प्रतिशत रहा जिसमें जिले का परीक्षा परिणाम 80.51 प्रतिशत है। हायर सेकेंडरी बारहवीं का प्रदेश का परिणाम 64.48 प्रतिशत रहा, जिसमें नरसिहपुर जिले का 81.53 प्रतिशत है।
गत वर्ष सत्र 2022/2023 में भी नरसिंहपुर जिला प्रदेश में कक्षा दसवीं, बारहवी के परिणाम में अव्वल रहा। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा परिणाम में जिले के छात्र छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रसन्नता व्यक्त कर छात्र छात्राओं, पालकों एवं शिक्षा विभाग की टीम को शुभकामनाएं दी।
जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी, एडीपीसी रमसा अनिल व्योहार, योजना अधिकारी जीके नायक द्वारा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दलीप कुमार से मिलकर प्रदेश में जिले के परीक्षा परिणाम से अवगत कराते हुए प्रदेश में अव्वल आने पर बधाई दी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 परिणाम की स्टेट मेरिट में स्थान पाने वाले उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के बच्चों को जिले के कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा सम्मानित किया।
कक्षा दसवीं से गर्वित गुप्ता उत्कृष्ट विद्यालय नरसिहपुर, प्रज्ञा पटेल खजांची रामकली बाई करेली, निलेश मेहरा स्कॉलर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छेनाकछार लता मुढिय़ा शंकराचार्य विद्या निकेतन झोतेश्वर, वंदना साहू उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर ने स्टेट मैरिट लिस्ट में शामिल हैं। कक्षा 12वीं में कला समूह से कुमारी निशा भारती नर्सिंग पब्लिक हाई स्कूल नरसिंहपुर, मिन्हाज बहना कन्या हायर सेकेण्डरी गाडरवारा, भाग्यश्री कुशवाहा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली बस्ती शामिल हैं। गीता लोधी, अंकिता पटेल क्रमश: उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, यशराज कौरव, टीवीएन गाडरवारा, शिवानी विश्वकर्मा न्यू एरा पब्लिक हाई स्कूल गाडरवारा, जया गुर्जर टीवीएन गाडरवारा, आकाश पटेल ज्ञान भूमि पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोभीए दिव्यांशी मिश्रा टीवीएन गाडरवारा ने गणित समूह से मेरिट लिस्ट में शामिल हैं। गौरी जायसवाल टीवीएन गाडरवारा से वाणिज्य व जीव विज्ञान संकाय में सोहिल अहमद खान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकबेलए स्तुति सोनी एसएनपीएस हायर सेकेण्डरी नरसिंहपुर से शामिल हैं।