करवा चौथ मनाने के बाद युवती ने की जान देने की कोशिश : पति से हुई थी कहासुनी, पुलिस ने बचाई जान
कटनी से पहुंची थी जबलपुर, परिजनों के किया सुपुर्द

जबलपुर, यश भारत। कटनी निवासी एक 28 वर्षीय विवाहिता ने पति की लंबी उम्र के लिए पहले तो करवा चौथ का व्रत रखा, लेकिन दूसरे ही दिन उसका पति से किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद युवती घर में बिना किसी को बताए,जान देने के लिए धुआंधार पहुंची जहां पर आरक्षक हरिओम वैश्य की सूझबूझ के कारण महिला की जान बच गई । बाद में पूछताछ करने पर उसके परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद महिला को समझाइश देने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि कटनी निवासी विवाहिता ने करवा चौथ के दिन पति की लंबी उम्र के लिए पूजन पाठ किया, ठीक दूसरे दिन किसी घरेलु मसले को लेकर पति-पत्नी में मामूली विवाद हुआ। जिसके बाद महिला ने जान देने की कोशिश की। महिला जबलपुर पहुंची और वहां से किसी अन्य वाहन की मदद लेकर जान देने के लिए धुआंधार के सुसाइड प्वाइंट जा रही थी । धुआंधार महिला दुकानदारों ने जब उसे रोते हुए जाते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आरक्षक हरिओम वैश्य ने पहले 2 महिलाओं को उसके पास भेजा और उसके कुछ देर बाद आरक्षक स्वयं मौके पर पहुंचा जहां से महिला को थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने इस मामले की सूचना परिजनों को दी । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे परिजनों एवं आत्मघाती कदम उठाने आई महिला को समझाइश देने के बाद परिजनों के सुपुर्दकर दिया गया।