सतना। मझगवां – “दिया गांव” में आज करवाचौथ के दिन नशे की हालत में पति ने पत्नी पर वार करते हुए हाथों की उंगलियां ही काट ली…! इतना ही नहीं दरिंदे पति ने अपनी एक वर्षीय मासूम बच्ची पर भी हमला कर बुरी तरह घायल कर दियाl बहरहाल घटना के बाद रह वासियों ने दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया जिनका इलाज जारी हैl पुलिस अब आरोपी पति को तलाश करने में जुटी है l
पहाड़ी खेड़ा निवासी राकेश वर्मा जो की अपने रिश्तेदारों के यहाँ मझगवां नई बस्ती में पत्नी रामवती के अलावा 4 बच्चियों के साथ निवास कर रहा था, आज सुबह पत्नी से मामूली कहासूनी के पश्चात नशे की हालत में घर में रखी सब्जी काटने वाली हसिया से हमला कर पत्नी की उंगलियां काट कर अलग करने के साथ 1वार्षिये मासूम बच्ची नंदनी पर भी हमला कर रक्त रंजित करने के पश्चात फरार हो गया, मोहल्ले वालों ने घायल पत्नी व बच्ची को मझगवां अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जिन्हे प्राथमिक उपचार उपरांत सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया हैl वही मझगवां पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है!
Back to top button