करधन गिरवी रखने से दुखी महिला ने लगाई फांसी : पति ने काम के लिए रुपये लिए थे उधार

जबलपुर, यशभारत । पति द्वारा चांदी की करधन 4 हजार रुपए में गिरवी रखे जाने से दुखी एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेलखेड़ा थानांतर्गत ग्राम पौड़ीकला निवासी रंजना बर्मन नामक महिला ने यह आत्मघाती कदम पति मिठाईलाल बर्मन के घर से निकलते ही उठा लिया। पुलिस के अनुसार मिठाईलाल रुपयों का इंतजाम करने के लिए निकले थे तभी रंजना ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार ग्राम पौड़ीकला निवासी मिठाईलाल बर्मन की करीब 8 वर्ष पहले ग्राम नैगई पाटन में रंजना बर्मन के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद मिठाईलाल के दो बच्चे हैं। राखी में रंजना को दोनों बच्चों के साथ मिठाईलाल ग्राम नैगई पाटन तक छोडऩे गया था। इसी दौरान मिठाईलाल ने पाटन में ही अपनी पत्नी रंजना का चांदी का करधन 4 हजार रुपए में गिरवी रख दिया। मिठाईलाल, पत्नी एवं बच्चों को लेकर पौड़ीकला लौटा। घर पहुंचते ही रंजना ने मिठाईलाल से अपने करधन के बारे में पूछा। मिठाई लाल ने बताया कि रुपयों की जरुरत होने पर उसने करधन गिरवी रख दी है, जैसे ही काम के रुपए मिलेगें तो करधन उठा लाएगें। करधन के गिरवी रखे जाने की बात से रंजना दुखी थी। जब मिठाईलाल करधन उठाने के लिए रुपयों का इंतजाम करने के लिए घर से निकले, तभी रंजना ने फ ांसी लगा ली। रंजना को फ ांसी पर लटकते देख मिठाईलाल के भाई विजय, रामलाल सहित अन्य परिजन पहुंचे, जिन्होंने रंजना को रस्सी काटकर फ ांसी से उतारा। लेकिन तब तक रंजना की सांसे थम चुकी थीं। मिठाईलाल घर लौटे तो स्तब्ध रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।