जबलपुरमध्य प्रदेश

कमिश्नर सीएस शुक्ला आए एक्शन मोड में: लेटलतीफी के चलते स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी को किया ब्लैक लिस्ट

 

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ व सागर नगर निगम के आयुक्त चंद्र शेखर शुक्ला ने मुंबई की निर्माण एजेंसी मेसर्स पारस इन्फ्रा को फायर स्टेशन बिल्डिंग निर्माणकार्यों में लेटलतीफी को देखते हुए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। ब्लैक लिस्ट की गई उक्त एजेंसी आगामी तीन साल तक मध्यप्रदेश में टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेगी।

स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में देरी के चलते सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर सक्षम अधिकारियों द्वारा परियोजना स्थल का निरीक्षण कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु उक्त निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया और स्मार्ट सिटी कार्यालय से नोटिस भी जारी किए गए।

 

कामों के लिए हुए अनुबंध के अनुसार अतिरिक्त समय सीमा दिए जाने के उपरांत भी निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया जिससे परियोजना का उददेश्य प्रभावित हो रहा था।

 

सागर में कहीं भी आगजनी की दुर्घटना पर समय रहते काबू पाने और अग्निशमन सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा फायर फाइटिंग कंट्रोल रूम तथा अत्याधुनिक फायर स्टेशन बिल्डिंग निर्माणाधीन है। स्मार्ट सिटी के सीईओ व सागर नगर निगम के आयुक्त चंद्र शेखर शुक्ला ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को बताया कि फायर स्टेशन बिल्डिंग के शेष बचे कार्य, फायर फाइटिंग वर्क ऑफ बिल्डिंग, फायर व्हीकल्स हेतु पार्किंग निर्माण एवं प्रेक्टिस ऐरिया का निर्माण, लैण्डस्केपिंग कार्य, ड्रेनज आदि कार्यों को अब नवीन निविदा जारीकर पूर्ण कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App