
जबलपुर, यशभारत।मध्यप्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पहले एक्सपर्ट्स से चर्चा करेंगे । उसके बाद ही स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा । सीएम शिवराज सिंह ने शनिवार शाम कोरोना की समीक्षा बैठक ली । अभी प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल बंद हैं । सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों के स्कूल खोलने के फैसलों पर भी नजर रखे हुए हैं । सीएम शिवराज ने कहा है कि कोरोना के एक्टिव केस 3 दिन से लगातार घट रहे हैं । प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर , भोपाल , जबलपुर , ग्वालियर में कोरोना के केस कम होने लगे हैं । अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं । प्रदेश में अभी 67945 एक्टिव केस हैं । देश में भी कोरोना के केस कम होने लगे हैं । प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग अच्छी चल रही है । कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही हैं । अस्पतालों से मरीज लगातार डिस्चार्ज हो रहे है।