कप्तानी विवाद पर द्रविड़ के कड़े बोल:बिना कोहली के हेड कोच ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस; बोले- कप्तानी टीम इंडिया का अंदरूनी मसला, मीडिया और पब्लिक का नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कप्तानी विवाद के बीच साउथ अफ्रीका में है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले इस बारे में सवाल पूछे जाने पर बेहद तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कप्तानी को लेकर कोई भी बातचीत टीम का अंदरूनी मामला है। यह मीडिया या पब्लिक के लिए नहीं है।
खास बात यह कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ अकेले मौजूद थे, कप्तान कोहली नहीं। आमतौर पर कोच और कप्तान साथ मौजूद रहते हैं। द्रविड़ अपने बल्लेबाजी के दिनों में जिस तरह तेज से तेज गेंद को आसानी से छोड़ देते थे, कप्तानी से जुड़े सवाल को भी उन्होंने उसी अंदाज में डक कर दिया।
कप्तान चुनना सिलेक्टर्स का काम- द्रविड़
द्रविड़ ने कहा कि टीम का कप्तान कौन होगा यह सिलेक्टर्स का काम है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो अलग कप्तान होने चाहिए या नहीं इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा।यह कप्तानी मसले पर बात करने के लिए उचित जगह और समय नहीं है। टीम में अंदर जो बात होती है उसे मैं किसी भी हाल में सार्वजनिक नहीं करूंगा।
वनडे में कप्तान बने रहना चाहते थे विराट
विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद सिलेक्टर्स ने वनडे और टी-20 दोनों में रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया। विराट ने बाद में कहा कि वे वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहते थे और सिलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम की घोषणा से महज 90 मिनट पहले उन्हें बदलाव के बारे में बताया।