जबलपुरमध्य प्रदेश
कटियाघाट में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात, नगदी चोरी : पांच दिन से बाहर गया था परिवार, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। गौर चौकी अंतर्गत एक राज मिस्त्री के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी पार कर रफूचक्कर हो गए। घर करीब पांच दिनों से बंद था। जिसके चलते रैकी कर बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। जब पीडि़त परिजनों को खबर मिली तो वह भागते हुए घर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ लुट चुका था। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, चोरों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
टेकचंद शर्मा गौर चौकी प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अजय चौधरी पिता प्रीतम चौधरी 29 वर्ष निवासी कटिया घाट ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह पेशी से मिस्त्री है। पांच दिन से परिजनों सहित घर से बाहर थे। जब सुबह पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ पड़ा था और अलमारी में रखे जेवरात और कैश गायब था।