कटनीमध्य प्रदेश

कटनी- बीना रेलखंड पर ताश के पत्तों की तरह बिखरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे, रेल यातायात प्रभावित, एनकेजे से रवाना हुई टीम

कटनी। पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी-बीना रेलखंड के दमोह के समीप असलाना-पथरिया के बीच आज शाम कोयले से लदी मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर कर ट्रैक पर गिर गये। इस घटना में पटरियों, स्लीपर के साथ ओएचई के खंभों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. लगभग आधा किलोमीटर तक के दर्जनों खंभे क्षतिग्रस्त हो गये हैं। घटना की जानकारी लगते ही एनकेजे कटनी तथा जबलपुर से अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

घटना के संबंध मेें बताया जाता है कि शाम लगभग 5 बजे कोयले की मालगाड़ी कटनी-बीना रेलखंड के असलाना-पथरिया स्टेशनों के बीच पहुंची, तभी अचानक तेज आवाज के साथ उसके 8 डिब्बे पटरियों से उतर कर ट्रैक पर गिर गये. घटना कितनी अधिक खतरनाक थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई मालगाड़ी के डिब्बों के पहिये भी अलग होकर ट्रैक पर बिखर गये. साथ ही कोयला भी फैल गया.
बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी जैसे ही जबलपुर में लगी, यहां से अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, साथ ही एनकेजे से दुर्घटना राहत गाड़ी (एआरटी) को भी रवाना किया गया है।

रेल यातायात प्रभावित

000r2 4144

बताया जाता है कि इस घटना के बाद इस रेलखंड पर रेल संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है. रेल अधिकारी दूसरे मार्ग से रेल संचालन को चालू करने के इंतजाम में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना के बाद यातायात को सामान्य करने में कई घंटे लग सकते हैं. वहीं इस मामले में पमरे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा है कि मालगाड़ी के डिब्बों के डिरेल होने की जानकारी मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button