कटनी के युवक की जबलपुर रेल ट्रैक में दो टुकड़ों में मिली लाश :आधे आधार कार्ड से हुई शिनाख्त

जबलपुर यश भारत |गोरखपुर थाना अंतर्गत चौथे पुल रेलवे ट्रैक पर दरमियानी रात एक युवक का टुकड़ों में बटा हुआ शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पतासाजी की तो तलाशी लेने पर आधे आधार कार्ड से मृतक की पहचान कटनी निवासी के रूप में हुई युवक जबलपुर कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई यह अभी भी पहेली ही बनी हुई है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरमियानी रात सूचना मिली कि एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है मौके पर पहुंचकर पतासाजी की तो युवक के पास में रखे हुए आधे आधार कार्ड का बारीकी से परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ की युवक ढीमरखेड़ा जिला कटनी निवासी संदीप सिंह गौड़ 25 वर्ष है जिसके बाद तत्काल मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया परिजन आज जबलपुर पहुंच रहे हैं जिसके बाद ही ज्ञात होगा कि आखरी वक्त रेलवे ट्रैक पर आया कैसे फिलहाल मामले की कार्रवाई जारी है|