कटनी की युवती से जबलपुर में बलात्कार : रिश्तेदार ने प्यार के जाल में फांसकर किराए के मकान में किया दुष्कर्म

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के सुहागी में कटनी की युवती से दुराचार का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दूर के रिश्तेदार ने ही युवती को पहले प्यार के हसीन सपने दिखाए और फिर शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी साफ मुकर गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय पीडि़ता कटनी के ढीमरखेड़ा निवासी है। जो फिलहाल सुहागी में किराए के मकान में रह रही थी। वहीं पास में ही ढीमरखेड़ा निवासी दूर का रिश्तेदार कृष्ण कुमार गौतम रहता था। जिसने प्यार के झांसे में फांसकर युवती से लगातार दुष्कर्म करता रहता था।
आरोपी फरार, पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के अनुसार आरोपी को वह वर्षों से जानती है जिस कारण वह जब जबलपुर आई तो उससे संपर्क किया। लेकिन उसे क्या पता था कि आरोपी उसका शोषण कर, शादी से मुकर जाएगा। थाने में प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी मौकेे से फरार है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में लगी है।