देश
कटनी की बेटी ने जीता मिसेज़ एमपी ग्लैमर अवार्ड

कटनी, यशभारत।12जनवरी को इंदौर में हुए मिस्टर मिस और मिसेज़ कंटेस्ट किया गया जिसमें पूरे एमपी के अलग अलग शहर के प्रतिभाओ ने हिस्सा लिया जिसके लिये फाइनलिस्ट को नेशनल और इंटरनेशनल ट्रेनिंग दी गई अलग अलग राउंड में जज करने बाद फाइनल राउंड में 20 प्रतिभाओं को फाइनल में आने का मौका मिला. जिसने 4 राउंड होने में बाद अलग अलग टाइल्स दिये हैं
जिसमें हमारी कटनी शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई सुशील डेंगरे की बेटी एवं युवा उद्यमी अंबर डेंगरे की बहन अंकिता (छवि) डेंगरे सिसोदिया ने मिसेज़ एमपी ग्लेमस का ख़िताब जीता और हमारे कटनी शहर का नाम रोशन किया