कटंगी में बेकाबू बाइक सवार ने रोड पर टहल रहे अधेड़ को मारी टक्कर : मौत

जबलपुर,यशभारत। थाना कटंगी के राजघाट में घर के सामने टहल रहे एक व्यक्ति को बेकाबू बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान टक्कर लगने से व्यक्ति उचटकर दस फिट दूर जा गिरा, आनन-फानन में शोर सुनकर पहुुंचे उनके बेटों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टर ने चैक कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार रंजीत सिह ठाकुर 27 वर्ष निवासी राजघाट पौड़ी ने बताया कि जब वह अपने घर के सामने मेन रोड पर खड़ा था, उसके बड़े पिता प्रहलाद सिंह ठाकुर घर के सामने मेन रोड किनारे टहल रहे थे, तभी पाटन तिराहा तरफ से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 9690 का चालक तेज गति से आया एवं बड़े पिता प्रहलाद सिंह ठाकुर को टक्कर मार दी। जिससे उसके बड़े पिता वहीं गिर गये, मोटर सायकल चालक वाहन छोड़कर भाग गया। बड़े पिताजी को आंख के पास व माथे में गंभीर चोट आईं। आवाज सुनकर बड़े पिताजी का बेटा पवन ंिसंह, राजेश सिंह एवं अन्य लोग आये और इलाज हेतु पीएचसी कटंगी लेकर गये जहंा डाक्टर ने चैक कर बड़े पिताजी प्रहलाद सिह ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।