कटंगी में गांजा तस्कर को दबोचा : मजार के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा था, पहुंच गयी पुलिस

जबलपुर, यशभारत। कटंगी के मकदूम साहब बाबा की मजार के पास पास पुलिस ने एक गांजा तस्कर को करीब 9 हजार के माल के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। युवक ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर गांजा सप्लाई करता था। जिसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है। गांजा जब्त कर, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि कटंगी मकदूम साहब बाबा की मजार के पास कूडऩ मोहल्ला निवासी सुक्कु लोधी पिता विशन सिंह लोधी गांजा रखे हुये है ग्राहक का इंतजार कर रहा है । जिसके बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर छापमार कार्रवाई करते हुए दबिश दी। मौके पर सुक्कू लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी कूडऩ मोहल्ला कटंगी को दबोचा गया। जिसकी तलाशी लेने पर पालीथीन से पैक गोल पैकिट में 900 ग्राम गंाज कीमती लगभग 9 हजार रूपये का होना पाया गया , जिसे जब्त करते हुये आरोपीसुक्कू लोधी के खिलाफ कार्रवाई की गई।