कटंगी पेट्रोल पंप में लूट : चाकू लहराते हुए कैशियर से मारपीट कर 5500 रुपए लेकर हुए फरार
पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज, क्षेत्र में दहशत

जबलपुर, यशभारत। कटंगी थाना अंतर्गत कुसली पेट्रोल पंंप में कैशियर से देर रात बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने 5500 रुपए की लूट कर, जमकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए। वारदात होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार देर रात कुसली पेट्रोल पंप में दो बाइक में 6 युवक नकाब बांधकार, चाकू लहराते हुए पहुंचे और पंप कर्मियों से गालीगलौच करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कैशियर देवेन्द्र मिश्रा से जमकर मारपीट की और उनकी जेब में रखे 5500 रुपए लेकर, जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
सीसीटीव्ही में कैद हुईं तस्वीरें
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वारदात की पूरी तस्वीरें सीसीटीव्ही में कैद है। पुलिस लुटेरों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। साथ ही क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाशों को भी थाने में हाजरी लगाने बुलाया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि पुराने बदमाशेां ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
कटंगी की ओर भागे लुटेरे
पुलिस ने बताया कि लूटकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी एकत्रित होकर कटंगी रोड की तरफ भागे। पुलिस ने आज प्रारंभिक पड़ताल के दौरान अनेक संदिग्धों को दबोचकर, मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को शक है कि युवकों के साथ मिलकर किसी पुराने खिलाड़ी ने ही इस पूरे घटनाक्रम की योजना बनाई है। जिसके बाद पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।